30 क्रिकेट खिलाड़ियों का पंजीकरण किया









क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा किए जा रहे हरिद्वार के विभिन्न आयु वर्ग 14, 16, 19, 23 व ओपन वर्ग महिला व पुरुष खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के तहत बुधवार तक 30 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया गया है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी खिलाड़ियों को यूआईडी नंबर आवंटित कर दिया गया है। अब खिलाड़ी किसी भी एफिलिएटेड टूर्नामेंट में भाग ले सकेंगे। स्थानीय होटल में किए जा रहे खिलाड़ियों के पंजीकरण के दौरान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 10 फरवरी तक किया जाएगा। पंजीकरण के लिए खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन, तीन साल के शैक्षिक प्रमाण पत्र, स्वयं का एवं माता पिता का आधार कार्ड, ब्लड ग्रुप, पेन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, कैंन्सल्ड चैक, पासपोर्ट साईज फोटो व मोबाईल नंबर देना होगा। पंजीकरण शुल्क तीन सौ रूपए जमा कराना होगा। सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति भी लाना होगा। पंजीकरण कराने के इच्छुक खिलाड़ी दस फरवरी तक सवेरे साढ़े नौ बजे से शाम पांच बजे तक सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।